Haryana News: रेवाड़ी के सरकारी स्कूल में बच्चों की झाडू लगाने की फोटो वायरल

रेवाड़ी के सरकारी स्कूल में बच्चों की झाडू लगाने की फोटो वायरल
रेवाड़ी के सरकारी स्कूल में बच्चों की झाडू लगाने की फोटो वायरल

Haryana News: हरियाणा में एक सरकारी स्कूल की बच्चों की झाडू लगाते हुए फोटो वायरल होने से शिक्षा विभाग में अफरा तफरी मच गई। जिन नन्हे मुन्ने बच्चो को झाडू पकडनी भी नहीं आई उनसे जबरदस्ती झाडू लगवाई जा रही है।Haryana News

व्यवस्था पर उठे सवाल: शिक्षा विभाग की व्यवस्था पर सवाल खडे हो रहे है स्कूल में कोई सफाई कर्मचारी क्यों नही है। प्राथमिक स्कूलों सफाई कर्मचारी की नियुक्ति नहीं होने से बच्चों को प्रतिदिन शिक्षकों के साथ मिलकर स्कूल में झाड़ू लगाना पड़ता है। इससे पढ़ाई प्रभावित होती है।

सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने के प्रयास भले ही किए जा रहे हों लेकिन संसाधनों के अभाव में अधिकतर स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।Haryana News

पहले सफाई फिर पढाई: मजबूरी के चलते राजकीय प्राथमिक पाठशाला कान्हड़वास में विद्यार्थियों को पढ़ाई से पहले सफाई करनी होती है। स्कूल खुलते ही बच्चे अपने शिक्षकों के साथ मिलकर कक्षाओं और परिसर में झाड़ू लगाते हैं।Haryana News

सुबह सुबह पहले सफाई: अध्यापकों ने बताया कि सफाई जरूरी है। इसके बाद कक्षाएं शुरू होती हैं। अध्यापकों व बच्चों का कहना है कि अगर सफाई नहीं करेंगे तो गंदगी में ही पढ़ाई करनी होगी।