RSS: 13 साल बाद मोहन भागवत कडी सुरक्षा के बीच पहुंचे अलवर

आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत
आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत

पांच दिन रहेंगे अलवर में, जानिए किन किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
RSS: आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत शुक्रवार शाम को कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच आश्रम एक्सप्रेस से अलवर पहुंचे। वे अलवर रेलवे स्टेशन से सीधे सीआइएसएफ के सुरक्षा घेरे में संजय नगर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय केशवकृपा पहुंचे।

कडी सुरक्षा के बीच पहुंच कार्यालय
मोहन भागवत के अलवर पहुंचने से पहले रेलवे स्टेशन और आरएसएस कार्यालय को सीआइएसएफ की ओर से कडी सुरक्षा की गईं बता दे कि मोहन भागवत अलवर में पांच दिन प्रवास पर हैं।RSS

13 साल फिर से आए अलवर
इससे पहले भागवत इससे पहले वर्ष 2011 में भी अलवर प्रवास पर आ चुके हैं। 13 सिंतबर को अलवर पहुंचत ही मोहन भागवत संघ कार्यालय में पहुंचे। कडी सुरक्षा के बीच के बीच पांच दिन कार्यक्रमों में शामिल होंगें।RSS

 

 

13 साल बाद मोहन भागवत कडी सुरक्षा के बीच पहुंचे अलवर
13 साल बाद मोहन भागवत कडी सुरक्षा के बीच पहुंचे अलवर

इस कार्यक्रमों में होगें शामिल : विभाग संघ चालक डॉ. केके गुप्ता ने बताया कि सरसंघ चालक मोहन भागवत आरएसएस कार्यालय केशवकृपा में प्रांतीय और क्षेत्रीय प्रचारकों की बैठक लेंगे।RSS

15 सितम्बर की सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्वयंसेवक एकत्रीकरण में स्वयंसेवकों को संगठन शक्ति का संदेश देंगे।
इतना नहीं नहीं इसी दिन कटीघाटी स्थित मातृवन में पौधरोपण भी करेंगे।RSS

17 को यहां भी होंगे शामिल : आरएसएस के सरसंघ चालक भागवत और सहकार्यवाह अरुण कुमार 17 सितम्बर को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पावटा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर बाद मोहन भागवत वे शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।RSS

MOHAN BHAGAT 3
उन्होंने बताया कि सरसंघ चालक भागवत के साथ सह कार्यवाह अरुण कुमार भी अलवर आएंगे। इस दौरान संघ के क्षेत्रीय अधिकारी निम्बाराम, प्रांत प्रचारक बाबूलाल और क्षेत्र प्रचारक श्रीवर्धन भी मौजूद रहेंगे। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे।RSS