Indian Railways: हरियाणा, राजस्थान के श्रद्धालुओं का रेलवे तोहफा, ब्यास सत्संग के चलेगी स्पेशल 2 ट्रेन

TRAIN

डेरा ब्यास जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलने जा रही ये 2 स्पेशल ट्रेनें

Indian Railways: ब्यास में आयोजित सत्संग के लिए श्रद्धालुओं को रेलवे प्रशासन बडा तोहफा दिया है।   रेल विभाग की तरफ से ब्यास में राधा स्वामी सत्संग के श्रदालुओं की सुविधा के लिए डेरा ब्यास के लिए अजमेर-ब्यास-अजमेर (02 ट्रिप) एवं जोधपुर-ब्यास-जोधपुर (02 ट्रिप) दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। ताकि संत्सग प्रेमियों को परेशानी नहीं हो। Indian Railways

बता दे कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान और हरियाणा के बड़ी संख्या में लोग पंजाब स्थित ब्यास में आयोजित सत्संग में जाते हैं। सत्संग के चलते इस रूट पर यात्रियों की भीड़ होती है। यात्रियों की भीड को देखते हुए रेलवे ने श्रऋालुओ क ीसुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है

जानिएए ट्रेन का रूट व ठहराव

अजमेर ब्यास अजमेर विशेष ट्रेन 13 सितंबर को रात 12.55 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अजमेर-ब्यास- अजमेर सत्संग स्पेशल (01 ट्रिप) ट्रेन 12 सितंबर को अजमेर से 17.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.00 बजे ब्यास पहुंचेगी। इस गाड़ी में 2 थर्ड एसी, 18 द्वितीय शयनयान और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें…  Indian Railways

Radha Soami Satsang Beas Dera Amritsar

अजमेर-ब्यास स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर को अजमेर 17.15 पर चलकर 17.42 बजे किशनगढ़, 18.38 बजे फुलेरा, 19.20 बजे जयपुर, 19.40 बजे गांधी नगर जयपुर, 21.00 बजे बांदीकुई, 22.12 बजे अलवर, 00.55 बजे रेवाड़ी, 02.30 बजे भिवानी, 04.30 बजे हिसार, 06.40 बजे जाखल, 07.35 बजे धुरी, 09.50 बजे लुधियाना, 11.00 बजे जालंधर सिटी और 12.00 बजे ब्यास पहुंचेगी।

इस ट्रेन की 15 सितंबर को वापसी होगी। 15 सितंबर को 15:00 बजे ब्यास से चलकर यह ट्रेन 15.35 बजे जालंधर सिटी, 16.40 बजे लुधियाना, 18.05 बजे धुरी, 19.05 बजे जाखल, 21.20 बजे हिसार, 23.30 बजे भिवानी, 01.25 बजे रेवाड़ी, 02.25 बजे अलवर, 03.20 बजे बांदीकुई, 06.30 बजे गांधीनगर जयपुर, 06.50 बजे जयपुर, 07.45 बजे फुलेरा, 08.40 बजे किशनगढ़, 09.45 बजे अजमेर पहुंचेगी।

DERA VAYAS

 

जोधपुर-ब्यास-जोधपुर स्पेशल : ट्रेन नंबर 04833 जोधपुर -ब्यास 19 सितंबर को दोपहर 3 बज कर 30 मिनट पर चल कर अगले दिन सुबह 10 बजे व्यास पहुंचेगी और वापसी पर ट्रेन नंबर 04834 व्यास-जोधपुर स्पेशल व्यास से 22 सितंबर को दोपहर 3 बजे चल कर अगले दिन सुबह 9 बज कर 15 मिनट पर जोधपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन रास्ते में पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, मारवाड मुंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ, हनुमानगढ, बठिण्डा, धुरी, लुधियाना व जालन्धर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में 02 थर्ड एसी, 18 द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।