Tiger ST 2303 दूसरी बार पहुंचा राजस्थान.Video

TIGER 2 1

Tiger ST 2303: सरिस्का के बफर जोन से निकला टाइगर एसटी 2303 दूसरी बार हरियणा के झाबुआ से कोटकासिम के जकोपुर गांव में पहुंच चुका है। शनिवार सुबह जकोपुर के किसानों ने बाघ को सड़क पार करते हुए देखा है। एक बार फिर लोगो में भय बना हुआ है।

 

सूचना के बाद मौके पर जकोपुर और मसवासी गांव के लोग इकट्ठे हो गए। लोगो ने वन विभाग की टीम को सूचना दी।ग्रामीणों ने बातया कि जकोपुर गांव से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही खेतों में बाघ एसटी 2303 के पग मार्ग भी देखे गए हैं। लोगो में फिर से भय बन गया है।

सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और अलवर से पहुंची वन विभाग की टीम ने पगमार्क देखकर Tiger  के मूवमेंट की पुष्टि की है।

कोटकासिम में लोगों में भय: अब टाइगर कोटकासिम के बाजरे की खड़ी फसल में धूम रहा है। वन विभाग की टीम ने खेत को चारों तरफ से घेर लिया है तथा सर्च अभियान भी चलाया हुआ है। Tiger News

अलवर सरिस्का रेंजर शंकर सिंह शेखावत ने पगमार्गों के आधार पर Tiger का मूवमेंट होने की पुष्टि की है। वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सभी ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और खेतों में अकेला नहीं जाने दिया जा रहा।