Vaishno Devi Train: वैष्णो देवी धाम जाने की राह हुई आसान, अब इस रूट से चलेगी कटरा मैल

TRAIN 1

Vaishno Devi Train: नवरात्र से पहले \जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने बडा तोहफा दिया है। माता वैष्णो देवी जाने वालों के लिए गोविंदपुरी स्टेशन से सातों दिन जम्मू के कटरा के लिए ट्रेन मिलेगी। वैष्णो देवी धाम जाने की राह अब आसान हो गई। इतना ही नहीं कई सालों की मांग भी पूरी हो गई है। Vaishno Devi Train

 

उत्तर मध्य रेलवे की पीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले यह ट्रेन मौजूदा समय में दिल्ली से कटरा के बीच चल रही है। यात्रियों की सुविधा क लिए इब इस ट्रेन का विस्तार प्रयागराज के सूबेदारगंज तक किया जा रहा है। Vaishno Devi Train

श्रऋालुओ में खुशी की लहरः वैष्णो देवी धाम तक ट्रेन की शुरुआत किये जाने से भक्तों में खुशी की लहर है। श्रऋालुओं का कहना है कि सालों से चली आ रही इस मांग को रेलवे ने पूरा कर दिया है। इनता ही काफी लोगों की वैष्णो देवी धाम जाने की राह आसान हो गई। Vaishno Devi Train

इस दिन से शुरू होगा विस्तार: बता दे कि ये ट्रेन चार सितंबर को कटरा से चलकर ट्रेन 14034 प्रयागराज के सूबेदारगंज तक आएगी, इतना ही नही अगले दिन पांच सितंबर को सूबेदारगंज से ट्रेन कटरा स्टेशन के लिए रवाना होगी। इन ट्रेन के विस्तार से काफी यात्रियों को राहत मिलने वाली है।

TRAIN
रेलवे ने बताया कि ट्रेन 14034 दोपहर 3:20 बजे कटरा से चलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े चार बजे दिल्ली आएगी। यहां से अलीगढ़, टूंडला होते हुए सुबह 9:25 बजे गोविंदपुरी स्टेशन आएगी। पांच मिनट रुकने के बाद दोपहर 12:35 बजे प्रयागराज के सूबेदारगंज पहुंचेगी।

ट्रेन 14033 सुबह 10:35 बजे सूबेदारगंज से रवाना होगी। दोपहर 1:10 बजे गोविंदपुरी आएगी, यहां दस मिनट रुककर दिल्ली होते हुए अगले दिन सुबह 9:15 बजे कटरा पहुंचेगी। Vaishno Devi Train

इन दिन होगा ट्रेन नंबर का बदलाव: रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार चार जनवरी 2025 से इसके नंबर में बदलाव होगा। कटरा स्टेशन से चलने वाली ट्रेन का नंबर 20434 और सूबेदारगंज से प्रस्थान करने वाली ट्रेन का नंबर 20433 हो जाएगा। Vaishno Devi Train

लम्बे समय से चली आ रही मांग हुई पूरीः गौरतलब है कि प्रयागराज और आसपास के जिलों के लोग माता वैष्णो देवी के धाम तक दर्शन करने जाते हैं। श्रद्धालुओं के माता के धाम जाने की वजह से हमेशा ट्रेन के टिकट के लिए मारामारी रहती है। Vaishno Devi Train

भीड के चलते कई लोग माता के दरबार तक दर्शन करने नहीं जा पाते थे। प्रयागराज से माता वैष्णो देवी तक के लिए ट्रेन चलाने की मांग सालों से चली आ रही थी। जिसे अब रेलवे बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल दी है। Vaishno Devi Train