मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Kamlesh Jewelers Murder Robbery Case: हरियाणा से जुडे है तार, दूसरा आरोपी यूं चढा हत्थे

On: August 30, 2024 8:46 PM
Follow Us:

एक आरोपी को दिल्ली से किया था काबू, तीन अभी भी फरार

Kamlesh Jewelers Murder Robbery Case:  कमलेश ज्वेलर्स पर फायरिंग व सर्राफा व्यवसायी जयसिंह की हत्या में हरियाणा से तार जुडे हुए है। भिवाड़ी पुलिस से इस गिरोह में शामिल दूसरे आरोपी अनिल को हरियाणा से काबू किया है।

खूब हुई हाथापाई: सूत्रो का कहना है  Bhiwadi Police  व बदमाशोंं के बीच काफी हाथपाई भी हुई है। बदमाश अनिल को पकड़कर पुलिस भिवाड़ी ला रही थी जो उसकी समय आरोपित लघु शंका के लिए रूकने को कहा। लेकिन आरोपित अनिल पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया, तभी पुलिस से भिड़ंत के दौरान गिरने से उसका एक पैर टूट गया, जिसे भिवाड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें  Haryana happy card Yojana: हरियाणा सरकार की गजब योजना! हरियाणा राज्य में यात्रा करना हुआ फ्री, जानें कैसे

ARRESTED BHIWADI
जानिए कौन है अनिल: बता दे कि आरोपी हरियाणा के हांसी का रहने वाला है। फिलहाल उसे  Bhiwadi Hospital में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है

 

एक पहले किया जा चुका है काबू: बता दे कि कमलेश ज्वेलर्स पर फायरिंग व सर्राफा व्यवसायी जयसिंह की हत्या में हरियाणा से तार जुडे हुए है। एक आरोपी को पहले ही ​पुलिस दिल्ली के बादली निवासी आरोपी प्रीत को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रित का सात दिन रिमांड पर लिया है। उसके बताए ठिकाने पर ही अनिल को काबू किया है। इस मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार है।

यह भी पढ़ें  NH 48 Accident: कार डिवाईर पर चढी, बडा हादसा टला

FARAR BHIWADI

23 अगस्त को की हत्या: बता दे कि 23 अगस्त को कार से आए पांच बदमाशों ने सेंट्रल मार्केट में कमलेश ज्वेलर्स में फायरिंग कर दी थी। जिससे सर्राफा व्यवसायी जयसिंह सोनी की मौत हो गई जबकि ने उसके भाई मधुसूदन और बेटे वैभव सहित चार लोग घायल हो गए थे।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now