NH 48: खरखडा अंडरपास में भरा लंबालब पानी, कई वाहन फंसे

khd underpass
Oplus_0

NH 48 : दिल्ली जयपुर हाईव पर हाईवे क्रोस के लिए गांव खरखड़ा के पास बनाया गया अंडरपास आफत बना हुआ है। अंडरपास में हो रहे जलभराव से वाहन चालक परेशान है।

समाज सेवी रविंद्र, यतिन, विकास यादव ने NHAI  को पत्र लिखकर अंडरपास से पानी निकासी की मांग की है। बता दे कि गांव खरखड़ा दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्थित है।NH 48

गांव में गवर्नमेंट कॉलेज, ITI , पुलिस रेंज, स्कूल व बिजली बोर्ड कार्यालय है इतना ही नही खरखड़ा गांव आस पास के 20 गावों को हाईवे से जोड़ता है। गांव खरखड़ा की आबादी 7000 के आस पास है। रोजाना हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। NH 48

ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है। Underpass  में बरसात के सीजन में जलभराव की यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। ग्रामीणों की ओर से जिला प्रशासन को बार-बार अवगत कराने पर भी समस्या को समाधान नहीं हो पा रहा है।NH 48

खरखड़ा अंडरपास की सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं इतना ही नहीं अंडरपास में पानी भरने से बार बार वाहन खराब हो रहे है। अंडरपास में जलभराव के चलते लोगो को घूमकर आना पड रहा है।NH 48