Rewari News : हरियाणा पुलिस द्वारा वीरवार को आगामी विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए डीएसपी रेवाड़ी पवन कुमार की अध्यक्षता में हरियाणा–राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र माण्ढण के थाना प्रबंधक उप निरीक्षक बाबुलाल, थाना खोल प्रबंधक निरीक्षक प्रहलाद सिंह, चौकी इंचार्ज कुण्ड उप निरीक्षक महिपाल के साथ चौकी कुण्ड में बैठक आयोजित की गई।
डीएसपी रेवाड़ी पवन कुमार ने बताया कि आपराधिक वारदातों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई व हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दोनों राज्यों की पुलिस में आपसी तालमेल होना बेहद जरूरी है। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के साथ अन्य संगठित आपराधिक गिरोह पर भी कड़ी कार्रवाई की जा सके।Rewari News
विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों के थाना अधिकारी निरंतर संवाद बनाए रखकर कार्य करें।उन्होंने कहा कि राजस्थान क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों, थाना प्रबंधकों से संयुक्त खुफिया जानकारी सांझा करने के साथ ही सीमा पर संयुक्त अभियान चला वाहनों की सघन चेकिंग की जाए। इसके अलावा बॉर्डर पर संयुक्त रूप से नाकाबंदी की जाए।
उन्होंने कहा कि राजस्थान व हरियाणा पुलिस मिलकर यह नाकाबंदी करेगी इसके अलावा जो भी हरियाणा के एंट्री प्वाइंट है और जहा पर पुलिस नाका नहीं है उन रूटों पर भी गश्त को बढ़ाने के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इसके अलावा हरियाणा और राजस्थान के मामलों में वांछित अपराधियों की सूची सांझा की गई।
साथ ही संगठित अपराधियों पर भी मिलकर कार्रवाई की जाएगी। दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के साथ बेहतर तालमेल बनाया जाएगा, जिससे अपराध पर रोक लगाने व अपराधियों को पकड़ने में भी सहायता मिलेगी।Rewari News