Digital Voting Card: सिर्फ दो मिंनट में उाडनलोड करें डिजीटल वोटर कार्ड, जानिए कैसे, वो भी फ्री में

VOTAR CARD 2

Digital Voting Card: एक समय था जब वोटिंग कार्ड बनाने के लिए कार्यालयें के धक्के खाने पडते थे। आजकल जमाना बदल चुका है। डिजिटलाइजेशन के चलते चुनाव आयोग ने चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं। इसी तर्ज पर हरियाणा की नहीं पूरे देश में कहीं भी वोटर कार्ड नया बनाना, कोई बदलाव करना बहुत ही आसान हो गया है।

देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरू है। जिसके चलते घर बैठे आसानी से अपना वोटर कार्ड बनवा सकते है। ओर बहुत ही जल्दी।Digital Voting Card

पर कई बार लोगों का पहचान पत्र गुम हो जाता है, तो वो पेरशान हो जाते हैं कि अब वो क्या करें? क्या उन्हें ये दोबारा बनाना पड़ेगा? जैसे सवाल उनके दिमाग में चलने लगते हैं। पर यहां आप चाहें तो डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें ये जान सकते हैं और वो भी घर बैठे। तो चलिए जानते हैं ये आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं…Digital Voting Card

Digital Voting Card
Digital Voting Card

दरअसल, डिजिटल वोटर आईडी कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक प्रति है, जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में रख सकते हैं। ऐसे में इसके गुम होने की संभावना न के बराबर हो जाती है। वहीं, डिजिटल वोटर आईडी कार्ड पूरी तरह से मान्य होता है।

अगर किसी मतदाता की की वोटर आईडी गुम हो गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है। वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी आसानी से निकाल सकतता है। वोटर हेल्पलाइन एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट www.voters.eci.gov.in की मदद से कार्ड मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड डिजीटल कार्ड आसानी से लोड कर सकते हैं।

पोर्टल से लोड किए डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है तथा इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है। इसके लिए आपकों कार्योलयों के चक्कर काटने की जरूरत नही है।

 

जानिए कैसे करें कार्ड डाउनलोड:-

  • राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर www.voters.eci.gov.in पर विजिट करें
  • नए यूजर को पहले रजिस्टर करना होगा
  • ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें
  • ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
  • इसके कुछ बाद बाद आपका डोकोमेंट अपडेट हो जाएगा।
  • इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा, जिस पर क्लिक करना होगा