IGU Rewari: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, में छात्र कल्याण विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों के विभिन्न कोर्सों में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की गतिविधियों एवं आधुनिक शिक्षा, खेलों की गतिविधियां, संस्थान की संस्कृति के बारे में जागरूक करवाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. यादव द्वारा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रियल एस्टेट डेवलपर एवं मुख्य समाज सेवी श्री त्रिलोक शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब एंड सिंद बैंक के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. रामजस यादव उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. जे.पी. यादव ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पौधा देकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।IGU Rewari
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं विश्वविद्यालय कुलगीत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो. तेज सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की गतिविधियों एवं कार्यक्रम की रूपरेखा का विस्तार पूर्वक व्याख्यान किया। डायरेक्टर रिसर्च प्रोफेसर सुनील कुमार ने विश्वविद्यालय में आंतरिक मूल्यांकन गतिविधियों, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं शिक्षा नीतियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।IGU Rewari
मुख्य अतिथि त्रिलोक शर्मा ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए जीवन की आधारभूत इकाइयों के द्वारा प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जीवन का उद्देश्य बनाते हुए स्वच्छ एवं स्पष्ट दृष्टिकोण को हमें अपने जीवन की कार्यशैली में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के द्वारा मानव हित कल्याण के बारे में हमेशा कदम बढ़ाने चाहिए एवं अपने माता-पिता का हमेशा आदर करना चाहिए जो की हर एक व्यक्ति के प्रथम शिक्षक होते हैं।
जब आप अपने माता-पिता की आज्ञाओं का पालन करते हैं तो प्रकृति स्वयं आपके द्वारा किए गए प्रयासों के समर्थन में रहती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बलबूते पर ही पूरे समाज का कल्याण किया जा सकता है और एक अच्छे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. रामजस यादव ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपने वक्तव्य में एचआरएम के तीन पहलुओं के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रथम अपने स्वास्थ्य को हमेशा सही रखना चाहिए एवं अपने संबंधों का पारस्परिक मधुरता एवं विनम्रता के साथ बर्ताव करना चाहिए एवं अपने मस्तिष्क में सकारात्मक विचारों का मूल्यांकन करते हुए अपनी शिक्षा को मजबूत बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को याद रखते हुए नैतिक मूल्यों से जुड़कर विद्यार्थी जीवन में उच्च शिक्षा पाकर जीवन को सफल बनाना चाहिए।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के महत्व को सर्वोत्तम मानते हुए कड़ी मेहनत के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। अपनी रुचि के अनुसार संबंधित विषय में आधुनिक शिक्षा के द्वारा नए शोध कार्यों को करना चाहिए एवं सफलता हासिल करनी चाहिए ताकि माता-पिता के साथ-साथ विश्वविद्यालय भी आप पर गौरवान्वित महसूस करें।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि सभी विद्यार्थी एक-एक पौधा अवश्य लगाए एवं एक दृढ़ संकल्प के साथ उसे पौधे की देखभाल करते हुए प्रकृति संरक्षण में अपनी हिस्सेदारी दिखाएं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के हित में हर संभव प्रयास करता रहेगा।
विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक विभागों की जानकारी अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. मंजू परुथी द्वारा दी गई। उन्होंने सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय की परीक्षाओं से संबंधित सभी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव द्वारा दी गई। पुस्तकालय से संबंधित जानकारी डॉ. रश्मि पुंडीर द्वारा, छात्रावास की विस्तृत जानकारी चीफ वार्डन प्रोफेसर सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा, खेल विभाग के बारे में विस्तृत वर्णन डॉ. अदिति शर्मा द्वारा किया गया।
छात्र कल्याण, वाईआरसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर करण सिंह द्वारा दी गई। सभी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के बाद में करियर के अवसरों के बारे में संबंधित जानकारी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. जे.एल. द्विवेदी द्वारा दी गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया।
निदेशक छात्र कल्याण डॉ. रविंद्र ने मुख्य अतिथि एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मंच का संचालन डॉ. जागीर नागर, छात्रा मुस्कान एवं छात्र लक्षित द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी, एनएसएस स्वयंसेवकों सहित सभी विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।