Bhiwadi News: राजस्थान आवासन मण्डल के सेक्टर एक स्थित कमलेश ज्वेलर्स में भिवाड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।भिवाड़ी ज्वेलर्स हत्या और लूट के मामले में पहले मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उसे भिवाड़ी लेकर आई है, जहां आरोपी से पूछताछ हुई। आरोपी हरियाणा के माजरा ढाबास गांव का निवासी है। पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर हरियाणा के झज्जर से दो और बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ के लिए फूलबाग थाने भिवाड़ी एसपी पहुंची हैं।
पुलिस इस बदमाश की पहचान करते हुए उसे दिल्ली से पकड़कर सोमवार देर शाम भिवाड़ी थाने लाई है, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यहां बता दें कि भिवाड़ी में कमलेश ज्वैलर्स पर शुक्रवार देर सायं हुई फायरिंग में दुकानदार जयसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए थे।Bhiwadi News
घटना का खुलासा करने के लिएएडीजी दिनेश एमएन व आईजी अनिल टांक के नेतृत्व में जयपुर रेंज से तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों की टीमें लगी हुई हैं।
भिवाड़ी में ज्वेलर की गोली मारकर हत्या कर ज्वेलरी लूटने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद बदमाश दिल्ली में छुपा हुआ था, पुलिस ने उसे वहीं से पकड़ा। बदमाश को पकड़ने में उसके चाचा ने ही सहयोग किया। चाचा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है और फोटो सर्कुलेट होने के बाद भिवाड़ी पुलिस को बदमाश की सूचना दी थीBhiwadi News
सीसीटीवी में नजर आया था बदमाश
जानकारी के अनुसार, वारदात के दौरान शोरूम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई थी, जिसमें एक बदमाश का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दिया था। पुलिस ने इस बदमाश की पहचान करते हुए उसे ही पकड़ा है। पुलिस ने उसके नाम का खुलासा नहीं किया है।Bhiwadi News
पुलिस आरोपी की पहचान करा रही है। वहीं पुलिस की दूसरी टीम अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए हरियाणा गई हुई है। जिस बदमाश को गिरफ्तार किया है, उसका नाम प्रीत बताया जा रहा है और वह हरियाणा के माजरा ढाबास का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर हरियाणा के झज्जर से दो और बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। Bhiwadi News