मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: गुंडागर्दी: पिटाई करके जूलरी लूटी, जाते जाते मारी गोली, Bhiwadi SP ने मांगा 72 घंटे का समय

On: August 25, 2024 11:42 AM
Follow Us:

Rewari News: धारूहेड़ा से सटे राजस्थानी भिवाड़ी कस्बे में शुक्रवार रात को फायरिंग करके हत्या करने व लूटपाट करने वाले बदमाशों को पकडने के लिए भिवाडी के एसपी 72 धंटे का समय मांगा है। व्यापारियो के बाजार बंद करने व जाम लगाने के बाद अल्टीमेटम देने के बाद पुलिस की नींद टूटी है।

सरेआम लूट, पुलिस नाकाम: जूलरी शोरूम की वीडियो वायरल हो गई है। साफ जाहिर हो रहा है बदमाशो ने पहले रैकी की है तथा मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशो ने पहले मारपीट करके लूटपाट की, लेकिन जब जूलरी मालिक ने उन पर बराबर हमला किया तो फायरिंग कर दी।

बदमाश अपने साथ कितने गहने ले गए हैं। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के विरोध में रेवाड़ी के साथ भिवाडी के व्यापारियों ने बाजार बंद रखा तथा सुरक्ष की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन भी सोंपा।Rewari News

बता दे कि रेवाड़ी के दो भाइयों जयसिंह और मधुसूदन ने भिवाड़ी की सेंट्रल मार्कट में कमलेश जूलरी नाम से शोरूम खोला है। शुक्रवार रात को दोनों भाई शोरूम में थे। कार से पांच बदमाश शोरूम में घुस गए । पहले गाड के साथ मारपीट की तथा बाद मे शोरूम में जयसिंह व मधुसूदन पर पिस्तौल तान दी।Rewari News

यह भी पढ़ें  Gurugram news: हरियाणा के इस शहर में बन रही बुर्ज खलीफा से भी ऊंची इमारत, जानें जल्दी

जमकर पिटाई की और घायल कर दिया। जान बचाते हुए दोनों भाई काउंटर के नीचे बैठ गए। इसके बाद बदमाशों ने करोड़ों के गहन थैलों व बैग में भर लिए ओर चल दिए। जाते जाते भी दोनो भाइयों ने बदमाशों का मुकाबला किया।Rewari News

BHIWADI JAM
लोगों ने तुरंत सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान जयसिंह जूलरी मालिक ने दम तोड़ दिया। जबकि मधुसूदन की अभी तक हालत गंभीर बनी हुई है।Rewari News

ये हुए घायल: लूटपाट करने पर की गई मारपीट व फायरिंग के चलते जयसिंह, मधुसुदन का बेटा वैभव सोनी, सेल्समैन रामनरेश, गार्ड सुजान सिंह भी घायल हैं।

यह भी पढ़ें  Indian Railways: खाटू प्रेमियों को रेलवे ने दिया बडा तोहफा, Rewari रूट पर फिर दोडेगी ये ट्रेने

वारदात के बाद पहुंची पुलिजस भिवाड़ी की एसपी ज्येष्ठा मैत्री, DSP  मुकेश चौधरी मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की, लेकिन बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर जा चुके थे।Rewari News

 

कार में आते-जाते थे रेवाड़ी से भिवाड़ी

JAI SINGH REWARIजयसिंह व मुधसुदन दोनो भाई है। वे रोजाना रेवाड़ी से अपनी कार में अपने बेटे वैभव, व अपने भाई सागर के साथ राजस्थान के भिवाड़ी में अपने शोरूम पर जाते थे। भिवाडी में लूटपाट के बाद गोली से जयसिंह की मौत हो गई। रेवाड़ी में बदमाशो की गुंडागर्दी को लेकर बाजार बदं रहे।

यह भी पढ़ें  Haryana News: नांगल चौधरी से शुरू हुई नंबरदारो की यात्रा पहुंची बावल, जानिए क्या है मांगे

कागजो में सुरक्षा, बूथ पर कोई नहीं
​भिवाड़ी में वारदात होने पर रेवाड़ी के व्यापारियों ने एसपी से सुरक्षा बढ़ाई जाने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि यहां पर किसी भी बाजार में पुलिस की कोई भी गश्त रहती है।

एसपी रह चुके दीपक सहारण ने मोती चौक पर एक पुलिस बूथ भी लगवाया था ताकि सुरक्षा के लिए यहां पर पुलिस तैनात रहे। लेकिन उस पुलिस बूथ में आज तक न तो कोई राइडर तैनात रहती है और न ही कोई पुलिस कर्मचारी। कई बार पहले एसपी को इस बात से अवगत करवाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नही की।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now