Bhiwadi News कस्बे के सेंट्रल मार्केट स्थित आभूषण की दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग कर लूट का प्रयास किया। बदमाशों ने लूटपाट में विफल रहने पर फायरिंग किया, जिससे पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि तीन लोगों को मामूली वचोट लगी है।
फायरिंग की घटना के बाद मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए लेकिन तब तक बदमाश भागने में कामयाब हो गए। फायरिंग से अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलने के बाद भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रयी व डीएसपी मुकेश चौधरी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम तकरीबन साढ़े सात बजे कार सवार चार लड़के हथियार लेकर सेंट्रल मार्केट स्थित कमलेश ज्वेलर्स पर आए और दुकानदार को पिस्तौल दिखाई और दुकान में रखे गहने लूटने लगे।
दुकानदार ने गहने लूटने का विरोध किया तो लुटेरे फायरिंग कर दी। फायरिग के करने बाद आरोपी कार में बैठ कर फरार हो गए। फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची है और नाकाबंदी करवाकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।