Rewari News: मेघावी छात्रों को किया राजपूत महासभा करेगी सम्मानित

rajput khol

Rewari News  जिले के गांव खोल में बृहस्पतिवार को जिला राजपूत महासभा के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पदाधिकारियों के द्वारा एक मिटिंग का आयोजन किया गया Rewari News

जिसमें मेघावी छात्र / छात्राओं, खिला़ड़ियों तथा अन्य कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित करने पर विचार विमर्श किया गया। सर्व सम्मति से गांव स्थान तय करके उसका मुआयना किया गया। विचार करने के बाद प्रोग्राम करने की तिथि 15 सितम्बर 2024 रखी गई। Rewari News

 

इस मोके पर गाव सरपंच बीर सिंह चौहान, पूर्व सरपंच रामपाल सिंह, भागीरथ , महेन्द्रसिंह , मनजीत सिंह शेखावत, रामोतार सिंह, सुनिल सिंह, मास्टर नाहर सिंह, राजेश चौहान, प्रताप सिंह, मान सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहे । Rewari News