Firing : हरियाणा के रेवाड़ी में शादी में हथियार लहराना पडा महंगा, हथियारों के साथ 8 युवक गिरफ्तार
Firing: शादी समारोह में हथियार लहराना युवको को महंगा पड गया। पुलिस ने दहशत फैलाने के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाईसेंसी 8 राइफल व 3 पिस्टल बरामद कर ली है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। Firing
ये किए गिरफ्तार: पुलिस नले राजस्थान के जिला चुरू के गांव पाबुसर हाल भगवान बाहुबली नगर जयपुर निवासी राजुसिंह, यूपी के जिला आगरा के गांव करकोली हाल हसनपुरा एनवीसी गेट जयपुर निवासी संजय सिंह, राजस्थान के जिला जयपुर के सेक्टर 17 प्रतापनगर निवासी गोपाल सिंह, जिला महेंद्रगढ़ के गांव खेडी हाल लालचंदपुरा जयपुर निवासी शमशेर सिंह, जिला रोहतक के गांव जसिया निवासी सुरेन्द्र, जिला रोहतक के गांव भालोठ निवासी अजय, जिला सोनीपत के गांव जसराना निवासी संदीप कुमार व जिला रोहतक के गांव रूडकी निवासी जगदीश को गिरफ्तार किया है। Rewari Crime
विकास नगर रेवाड़ी निवासी सुरेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था की उनका पोसवाल चौक रेवाड़ी के नजदीक श्याम वाटिका के नाम से समारोह स्थल है। गांव कोनसीवास निवासी ईश्वर सिंह ने अपनी बेटी की शादी के लिए उनकी वाटिका बुक करवाई थी जिसको उन्होंने वाटिका की सभी शर्तें बता दी थी।
जब शादी समारोह में बारात आई तो बारात में 20 व्यक्ति लाईसेंसी हथियार लेकर आए थे जिनको उन्होंने काफी समझाया की इस तरह भीड में हथियार लेकर नहीं आ सकते लेकिन उन्होनें उनकी बात नहीं सुनी और सभी हथियारों सहित समारोह में शामिल हो गए। जिस कारण शादी में आए हुए व्यक्तियों में दहशत का माहौल बन गया।
जो बाद में उन्हें पता चला की शादी में जो दुल्हा आया था उसका नाम आकाश है जो अपराधिक प्रवृत्ती का व्यक्ति है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु की थी।Rewari Crime
जांच में हुआ खुलासा: पुलिस ने 8 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाइसेंसी 8 राइफल व 3 पिस्टल बरामद कर ली है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।Rewari Crime