मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: सरिस्का से भागे खूनी Tiger ने रेवाड़ी में डाला डेरा

On: August 18, 2024 8:37 PM
Follow Us:

Haryana News: अलवर के सरिस्का से भागा Tiger  अब हरियाणा के जिला रेवाड़ी पहुंच गया है।पिछले 48 घंटो  से बावल के गांव झाबुआ की बणी में टाईगर डेरा डाला हुआ। वन विभाग की सात टीमे उनकोे शिकार दिखाकर पकडने के लिए प्रयासरत है। हरियाणा मे टाइगर के आने से लोगो में भय बना हुआ है

ग्रामीणों में दहशत

रेवाड़ी में दूसरी बार खूनी  Tiger आया है। इससे पहले एक टाईगर हरियाणा के जिला रेवाड़ी के धारूहेड़ा के गांवोंं में आ गया था। वन विभाग की टीम नहीं पकड सकी थी। कुछ दिन बाद वह स्वयं ही सरिस्का आ गया था।

यह भी पढ़ें  HBSE Board Result Zero: हरियाणा के 100 से अधिक स्कूलों का रिजल्ट 35% से भी कम, खराब रिजल्ट पर होगी कार्रवाही

फिलहाल वन विभाग की टीम ने टाईगर पंचे के निशान गांव झाबुआ में दखाई दिए है। हरियाणा में Tiger  के पहुचने दहशत व डर बना हुआ है। झाबुआ के आस पास के ग्रामीणो को टाईगर का डर सता रहा है। कहीं जंगल से टाईगर घरों मे घुस आए।

tiger 2

हिसंक हो चुका है टाईगर

अलवर से आया टाईगर आजकल खूनी बना हुआ है। राजस्थान पहले दिन ही कई लोगों पर हमला किया था। लहूलुहान हालात में उन्हें राजस्थान के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें  Rewari पुलिस ने जारी की एडवाईजरी, दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बंद

प्रशासन किया अलर्ट: शनिवार की देर शाम टाईगर के पद चिन्ह रेवाड़ी जिला के गांव झाबुओं में दिखाई दिए। इसी के चलते प्रशासन व ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। वे अकेल खेतोंं मे न जाए। इतना ही नहीं प्रशासन की ओर से मुनादी भी करवाई ताकि लोग खूनी टाइगर से बच कर रहे।

7 टीमें मिलकर चला रही रेसक्यू

अलवर से आए टाईगर को पकड़ने के लिए 7 टीमें मिलकर रेसक्यू चला रही है, लेकिन टाईगर अभी रेसक्यू टीम से बाहर है । जिस दिन से टाइगर अलवर सरिस्क से बाहर आया था उसी दिन से वन विभाग की टीम उसके पीछे लगी हुई है।

यह भी पढ़ें  Haryana news: 20 साल का टूटा रिकोर्ड, रेवाड़ी में एक एडवोकेट ने कर दिया ऐसा काम

गौरतलब है अलवर की सरिस्का से फरार हुआ टाईगर पूरी तक हिसंक हो चुका है। उसने हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के गांवों में खेतों में काम कर रहे किसानों पर अटैक कर घायल कर दिया। अभी तक वह छह लोगों पर अटेक कर चुका है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now