Fraud: क्रेडिट कार्ड में प्रोटेक्शन हटाने के नाम पर 1 लाख की ठगी

FRAUD

Fraud: कस्बे में साइबर क्राइम का खेल खत्म नहीं हो रहा है। एक बार फिर एक युवक से क्रेडिट कार्ड मे प्रोटैक्शन चार्ज हटाने के नाम पर लिंक भेजकर एक लाख की ठगी कर दी। बार बार लोगो को जागरूक करने के बावजूद लोग शातिरों के चुंगल में फंस की जाते हैं

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से उत्तराखंड के शहर उधम सिंह नगर के रहने वाले भारत भूषण भटनागर ने बताया कि वह फिलहास एम2के सोसायटी धारूहेड़ा में रह रहा है। 16 अगस्त को उसके पास फोन आया कि उसके क्रेडिट कार्ड पर प्रोटैक्शन लगा हुआ है जिसके लिए हर माह आपके कार्ड से 800 रूपए चार्ज लगेगा। Fraud

 

अगर आप ये चार्ज नहीं देना चाहते है तो इस लिंक पर इस सर्विस को बंद करे दें। शातिर ने उसके मोबाइल पर लिंक भेजा। जिस पर आई एपलीकेशन पर लोड करने पर उसने सारी डिटेल्स भर दी।

 

उसके कुछ देर बाद उसक कार्ड से 99618.96 रुपये कट गए। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।