Plantation in Rewari : खरखडा स्थित राजकीय महाविद्यालय में एक पेड मां अभियान चलते कालेज परिसर में 51 जगह पौधरोपण किया।
इको क्लब प्रभारी सुशीला लांबा ने बताया कि इस अभियान के चलते स्वयं सेवकों व स्वयं सेविकाओ के सहयोग पौधारोण किया तथ अन्य विद्यार्थियों को घर में पोधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। Plantation in Rewari
इस मौके पर डा दयावती, डा सिधांशु, डा राजश्री, डा सविता, डा भारतभूषण, डा सरिता, कविता, डा सुशील कुमार, महेश, सुशील, शिल्पा, मनू व एकता ने पौधाकरण करते हुए इस पौधों की देखभाल करने का सकंल्प लिया।Plantation in Rewari