Share Market: आजादी के जश्न के बाद शेयर बाजार में आई तेजी

SHARE MARKET
Share Market: देशभर में 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनायाग गया। इतना नहीं आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक शानदार तेजी के साथ खुले हैं। जबकि पिछले कई दिनों बाजार उतार-चढ़ाव हो हा था। बुधवार को स्वंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद था। आज जहां शेयर बाजार में तेजी है तो वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में खुला। इतना ही नहीं आईटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जारी बढ़त हासिल करने में समर्थन दिया है। Share Market SHARE ये रहा सेसेक्स: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 811.34 अंक या 1.03 % बढ़कर 79,917.22 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी 246.20 अंक या 1.02 % चढ़कर 24,389.95 अंक पर पहुंच गया।

दोहपर  ये हुआ

दोपहर केbusiness  निफ्टी 361.50 अंक या 1.5 फीसदी चढ़कर 24,505.25 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 1191.35 अंक या 1.51 %की तेजी के साथ 80,300.95 अंक पर ट्रेड कर रहा है।Share Market