Haryana News: भाजपा उम्मीदवारों के नाम बक्से में सील, जानिए किन किन को मिल सकती है टिकट
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में है। किसको टिकट देनी है इसके लिए उम्मीदवारो के नाम एक बक्से में सील बंद कर प्रदेश पार्टी कार्यालय मंगल कमल में जमा करवा दिए है। चुनावों को लेकर सभी की निगाहें उम्मीदवारों पर टिकी हुई हैं।
बोक्स में कैद हुए नाम
फिलहाल सभी नाम एक बोक्स में बंद है। इस बरे केंद्रीय नेतृत्व कमेटी के सामने खोला जाएगा। उसके बाद यह कमेटी यह फैसला करेगी कि किस कैंडिडेट को टिकट दिया जाए।Haryana News
बता दें कि पार्टी के भविष्य के लिए केन्द्रीय नेतृत्व का निर्णय ही बेहद महत्वपूर्ण होगा, भाजपा आने वाले चुनावों में अधिकतम सीटों पर अपनी पताका लहरा पाएगी। इसी को लेकर बेस्ट उम्मीदवार चुने जाने है।Haryana News
बता दे कि रायशुमारी से पहले निर्देश दिया था। वे ऐसे उम्मीदवारों के नाम सुझाएं जो जीत की अधिक संभावना रखते हों। इसके बाद हरियाण से संग्रहित किए गए इन नामों को इकट्ठा किया गया तथा हेड ओफिस में एक बोक्स में डाल दिए गए है।
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर BJP रायशुमारी का तरीका अपनाया है। लोकसभा में कम सीट आने के चलते इस बार हरियाणा में भाजपा के लिए चुनौॅती बना हुआ है। अब सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी है कि बॉक्स में से किसका नाम आएगा।
इस बार अपनाया नया तरीका
BJP ने अपने कैंडिडेट मैदान में उतारने के लिए इस बार नया तरीका अपनाया है। इसमें हर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी पदाधिकरियों ने तीन-तीन जिताऊ उम्मीदवारों के नाम सामने आए है। तीनो नामों में टॉप कमेटी की ओर एक एक नाम फाइनल किया जाएगा।Haryana News