Haryana News: कांग्रेस आईटी सेल के वाइस चेयरमैन बने संदीप

sandeep cong 2

Haryana News :  कांग्रेस नेता और विधायक चिरंजीव राव और आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष कर्मवीर सोनी ने संदीप गुर्जर को आईटी सेल के प्रदेश के वाइस चेयरमैन पद पर नियुक्त किया।

SANDEEP CONGRESS

जैसे ही कार्यकताओं का उनकी नियुक्ति का पता चला तो बधाई देने वालों का तांता लग गया। नियुक्ति पर संदीप गुर्जर ने कांग्रेस आला कमान का अभार जताया है।

इस मौके पर ओबीसी सेल प्रदेश संयोजक संदेश योगी, अमित पंडित, विक्की, सुनील, ललित ,रवि, विकास, धारी अरोड़ा, सोनू सरपंच, सतीश सरपंच, विकास, रविंद्र आदि मौजूद थे