एजेंसी को लेटर जारी कर दिया गया है। कूडें का जल्दी से जल्दी से निस्तारण करें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। सफाई निरीक्षक, प्रवीण पांचाल
Dharuhera: कागजों में हो रहा है कूड़े का निस्तारण, डपिंग यार्ड कूडे से अट्टा
Dharuhera: औद्योगिक में कूडा उठाने वाली एजेंसी की लापरवाही के चलते औद्योगिक कस्बे में बनाया गया डपिंग यार्ड लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है। कूड़े का निस्तारण नहीं होने चलते कूडे से उठ रही दुर्गध लोगो के गले की फांस बनी हुई है।
अगर समय रहते नपा प्रशासन ने इधर ध्यान नहीं दिया तो यहां का हाल भी बावल के रामसिहपुरा जैसा ही हो जाएगा।Dharuhera
बता दे कि कस्बे में 17 वार्डो से नपा की ओर से एक एजेंसी को डोर टू डोर कूडा उठाने व उस कूड़े का निस्तारण करने का ठेका दिया हुआ है। एजेसीं की ओर से कूड़ा तो नियमित उठाया जा रहा है लेकिन कूड़े का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। पिछली बार भी ऐसा ही किया था तथा बाद के कूडे का मिट्टी में दबा दिया गया था। Dharuhera
डंपिग यार्ड कूडे से अटा: निस्तारण नहीं होने चलते डपिंग यार्ड कूड़े से भरा हुआ हैं । आलम यहा तक कूड़ा यार्ड गेट तक पूरा भर गया है। इनता ही नही गेट के बाहर सड़ पर भी कूडा जमा होने लगा है। वहां से गुजर रहे लोग कूडे की दुर्गंध से परेशान है। कई बार नपा अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।