School News: शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि हरियाणा के स्कूलों में बच्चे अब गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद बोलेंगे। 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस से सभी स्कूलों में ये नियम लागू हो जाएगा।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देने के लिए गुड मार्निंग की जगह जय हिंद बोलेंगे।
गुरूजी को नही कहेंगे गुडगोर्निग सर: राजकीय स्कूलों में सुबह प्रार्थना या फिर कक्षा में गुरुजी के आगमन पर विद्यार्थी ‘गुड मार्निंग’ की जगह ‘जयहिंद’ के साथ अभिवादन करेंगे।
एकता को मिलेगा बढावा
शिक्षा निदेशालय की ओर से उल्लेख किया गया है कि जयहिंद का नारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा दिया गया था। विद्यार्थियों को प्रतिदिन राष्ट्रीय एकता की भावना और देश के समृद्ध इतिहास के प्रति सम्मान के लिए प्रेरित करने ये लाग्रू किया गया है। School News
विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग का कहना है विद्यार्थियों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देने यह फैसला लिया गया है।School News