कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह को SC से राहत

AMRITPAL MP

SC: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जेल में बंद कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह को बडी राहत दी है। Punjab MP  रूप में निर्वाचन के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया है।

बत दे कि पंजाब से अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद निर्वाचित हुए थे। चुनावों के समय अमृतपाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद थे।

इससे पहले अमृतपाल सिंह ने NSA के तहत हिरासत अवधि बढ़ाने के Punjab govt. के फैसले को चुनौती देते हुए रिहाई की मांग की थी।

SC  ने शुक्रवार को जेल में बंद कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह को बडी राहत देते हुए याचिका को खारिज कर दिया है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan