Haryana: देश के अन्न भंडार में Haryana का 33 प्रतिशत योगदान, फिर भी नहीं मिलती MSP : महावीर मसानी

एससी-ओबीसी से आरक्षण, सरकारी नौकरी, शिक्षा व जमीन का अधिकार छीनना चाहती है बीजेपी- महावीर मसानी

हरियाणा से मिलने वाली 7% जीएसटी का सिर्फ 1% वापिस देती है केंद्र सरकार

देश की ऑमर्ड फॉर्स 11 प्रतिशत मैन पॉवर हरियाणा देता है, बीजेपी अग्निवीर योजना से उसे खत्म करना चाहती है 

हरियाणा व हरियाणवी विरोधी मानसिकता से ग्रस्त है BJP 

Haryana:  कांग्रेस नेता महावीर मसानी का कहना है कि BJP Haryana  व हरियाणवी विरोधी मानसिकता से ग्रस्त है। इसीलिए बीजेपी के प्रदेश व केंद्र सरकार हर मोर्च पर हरियाणा के साथ अन्याय कर रही है।

केंद्रीय बजट में भी  BJP  ने हरियाणा के साथ सौतेला बर्ताव किया। केंद्र सरकार हरियाणा से कुल 7.10 प्रतिशत जीएसटी इकट्ठा करती है, लेकिन बदले में केवल 1 प्रतिशत हिस्सा ही हरियाणा को वापिस दिया जाता है। यानी केंद्र सरकार हरियाणा से 7 रुपया लेकर उसे केवल 1 रुपया वापस दे रही है।Haryana

केंद्र से किसी भी राज्य को मिलने वाली यह सबसे कम राशि है। यह बेहद शर्मनाक है कि हरियाणा में BJP  की सरकार होने के बावजूद प्रदेश से इस हद तक भेदभाव किया जा रहा है।

MSP

Mahabir masani ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार से Haryana को कोई नयी परियोजना मिलना तो दूर, यूपीए सरकार के समय हरियाणा के लिये मंजूर बड़ी परियोजनाओं को एक-एक करके दूसरे प्रदेशों में भेज दिया गया। खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।Haryana

लेकिन BJP  ने फिर भी खेलो इंडिया के 3074 करोड़ रुपये के बजट में सिर्फ 96 करोड़ ही हरियाणा को दिया और गुजरात को 606 करोड़ रुपये दिए गए। जबकि ऑलंपिक से लेकर तमाम खेलों में भारत को मिले कुल पदक में  Haryana के खिलाड़ियों की हिस्सेदारी लगभग आधी होती है।

उन्होंने कहा कि देश की आबादी में  Haryana  की हिस्सेदारी सिर्फ 2.1 प्रतिशत है और देश के कुल क्षेत्रफल का सिर्फ 1.34 प्रतिशत हरियाणा है। फिर भी हरियाणा से केंद्र सरकार 7 प्रतिशत GST  की हिस्सेदारी ले रही है। देश के अन्न भंडार में 33 प्रतिशत योगदान Haryana  के किसानों का है।Haryana

लेकिन फिर भी उन्हें एमएसपी नहीं मिलती। देश की आर्म्ड फोर्सेस में 11 प्रतिशत मैन पावर हरियाणा से आती है, लेकिन बीजेपी अग्निवीर जैसी योजनाओं के जरिए उसे खत्म करने में लगी है। लेकिन BJP Haryana  के साथ जो भेदभाव कर रही है, हरियाणवी जनता विधानसभा चुनाव में इसका बदला लेगी और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेगी।Haryana