Haryana: गोरक्षक को न्याय दिलाने के लिए महापंचायत Rewari में 10 को
Haryana : गो तस्करों से मुठभेड़ में गोली लगने से मारे गए गौ रक्षक सोनू को न्याय दिलाने के लिए 10 अगस्त 2024 नई अनाज मंडी रेवाड़ी जिला सचिवालय के पीछे महापंचायत आयोजित की की जाएगी। महापंचायत में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
नंदू गौशाला चेरिटेबल टस्ट्र के प्रधान रोहित यादव ने बतया कि 14 जून को गायों से भरी गाड़ी का पीछा करते हुए गौ तस्करों द्वारा चलाई गई गोली ने सोनू के पेट को छलनी कर दिया।
तबसे सोनू को मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम में जिंदगी ओर मौत की जंग लड़ते रहे। 4 अगस्त की रात को उन्होंन दम तोड दिया।
गौ भक्त को न्याय दिलाने के लिए हिंदू समाज के लोगों से 10 अगस्त को नई अनाज मंडी(सचिवालय के पास ) रेवाड़ी हरियाणा में हिन्दू महापंचायत रखी है।