Indian Railways: गोगामेड़ी मेले के लिए यात्रियों को रेलवे का तोहफा

TRAIN 1
Indian Railways: रेलवे प्रशासन की ओर से गोगामेड़ी मेले (Gogamedi fair )में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए 4 मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। साथ ही श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा गोगामेड़ी स्टेशन पर एक माह तक अस्थाई ठहराव करेगी।   बता दे कि इस गोगामेड़ी का मेला 19 अगस्त से शुरू हो रहा है, करीब एक माह तक ये मेला चलेगा। गोगामेड़ी मेले में दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जाते है। इसी के चलते मेले में जाने वाले सवारियों के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है।(Gogamedi fair )  

रेवाड़ी-गोगामेड़ी के लिए शाम को ट्रेन

गाड़ी संख्या 04795 रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 29 अगस्त तक एवं 10 सितंबर से 12 सितंबर तक रेवाड़ी से शाम 6 बजे प्रस्थान करके रात्रि 10:30 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। Indian Railways TRAIN गाड़ी संख्या 04796 गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 29 अगस्त तक एवं 10 सितंबर 12 सितंबर तक गोगामेड़ी से रात्रि 11:20 बजे प्रस्थान करके सुबह 5:15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 10 साधारण द्वितीय श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बें होंगे।Indian Railways

Sadalpur  से गोगामेड़ी दोपहर में मेला स्पेशल

गाड़ी संख्या 04733 सादुलपुर-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 16 सितंबर तक सादुलपुर से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान करके दोपहर 1:35 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।    (Gogamedi fair ) इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04734 गोगामेड़ी-सादुलपुर मेला स्पेशल 20 अगस्त से 16 सितंबर तक गोगामेड़ी से शाम 4:20 बजे प्रस्थान करके शाम 6 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 7 साधारण द्वितीय श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 9 डिब्बें होंगे।Indian Railways

गोगामेड़ी के लिए सुबह मेला स्पेशल

गाड़ी संख्या 04791 रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 30 अगस्त तक एवं 10 सितंबर से 13 सितंबर तक रेवाड़ी से सुबह 6:15 बजे प्रस्थान करके सुबह 10:25 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।(Gogamedi fair ) गाड़ी संख्या 04792 गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त 30 अगस्त तक व 10 सितंबर 13 सितंबर तक गोगामेड़ी से सुबह 10:55 बजे प्रस्थान करके शाम 4:30 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 10 साधारण द्वितीय श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बें होंगे।Indian Railways

सादुलपुर-गोगामेड़ी के लिए मध्यरात्रि ट्रेन सेवा

गाड़ी संख्या 04735 सादुलपुर-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 21 अगस्त से 17 सितंबर तक सादुलपुर से मध्यरात्रि 12:10 बजे प्रस्थान करके मध्यरात्रि 1:30 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।(Gogamedi fair ) इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04736 गोगामेड़ी-सादुलपुर मेला स्पेशल 21 अगस्त से 17 सितंबर तक गोगामेड़ी से सुबह 4:20 बजे प्रस्थान करके सुबह 6 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 7 साधारण द्वितीय श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बें होंगे।

श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस का एक माह ठहराव

गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 18 अगस्त से 17 सितंबर तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करके गोगामेड़ी स्टेशन पर रात्रि 2:19 बजे आगमन व 2:21 बजे प्रस्थान करेगी।Indian Railways इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14702 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा 17 अगस्त से 16 सितंबर तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करके गोगामेड़ी स्टेशन पर मध्यरात्रि 12:27 बजे आगमन व मध्यरात्रि 12:29 बजे प्रस्थान करेगी।(Gogamedi fair )

यह ट्रेनें रहेगी प्रभावित

गोगामेड़ी मेला स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन के कारण कुछ रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। गाड़ी संख्या 04351 दिल्ली-हिसार स्पेशल रेलसेवा 20 अगस्त से 16 सितंबर तक सादुलपुर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।(Gogamedi fair ) गाड़ी संख्या 04352 हिसार-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 21 अगस्त से 17 सितंबर तक हिसार-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 04367/04368 रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 20 अगस्त से 16 सितंबर तक सादुलपुर-हिसार-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।