Indian Railway: Haryana NCR को एक ओर ट्रेन का तोहफा

TRAIN

Indian Railway: दक्षिण हरियाणा के  Rewari- Gurugram होकर झीलों की नगरी उदयपुर जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने एक ओर नया तोहफा दिया है। रेलवे की ओर से अब Sonipat  के लिए सीधी Train  चलाई जाएगी।

 

इसके चलने से दक्षिण Haryana की जीटी रोड बेल्ट और उत्तर हरियाणा के साथ प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। अभी सैकड़ों यात्रियों को बसों में सफर करना पड़ता है, जिसमें समय के साथ साथ किराया भी ज्यादा लगता है।

चेतक एक्सप्रेस Sonipat  से साढ़े तीन घंटे में चंडीगढ़ पहुंचा देगी। रेलवे ने उदयपुर से सराय रोहिल्ला (दिल्ली) के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 20473-74 चेतक एक्सप्रेस को चंडीगढ़ तक विस्तार देने का निर्णय लिया है। Indian Railway

TRAIN

इसके शुरू होने से यात्रियों को चार साल से बंद पड़ी गाड़ी संख्या 14095-96 हिमालयन क्वीन का विकल्प मिल जाएगा। बता दे इसके लिए दोबारा चलाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। Covid काल में ये गाडी बंद हो गई थी।Indian Railway

अभी कोई ट्रेन नहीं
सोनीपत जाने वालो के एक बडा तोहफा है। Haryana  के सोनीपत से गुड़गांव, रेवाड़ी और राजस्थान की तरफ जाने के लिए कोई सीधी कोई ट्रेन नहीं है। ऐसे में यात्रियों को दिल्ली जाकर वहां से ट्रेन पकड़नी पड़ती थी

सुबह Chandigarh  जाने वालों के लिए यह ट्रेन काफी यात्रियों को राहत देगी। क्योंकि चंडीगढ़ पहुंचने का समय सुबह नौ बजकर 15 मिनट होगा, ऐसे में दैनिक यात्री आराम से अपने कार्यालय पहुंच सकेंगे। ये ट्रेन हरियाणा वासियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।