Haryana News: 51 दिन तक मौत से लडी जंग, गोरक्षक सोनू ने तोडा दम

SONU FEDEDI
घायल हुए गोरक्षक सोनू को गुरुग्राम के अस्पताल में चल रहा था इलाज Haryana News : गोसेवा के लिए एक ओर रक्षक ने अपनी जान न्योछावर कर दी है। करीब 51 दिन तक मौत से जंग लडी, लेकिन सोमवार को वे जगं हार गए। बता दे कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नूंह क्षेत्र में गोतस्करों की गोली पेट में लगने से घायल हुए गोरक्षक दल फिदेडी के रहने वाले सोनू ने सोमवार को गुरूग्राम मेंदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया। Haryana News धारूहेड़ा के फिदेड़ी गांव के रहने वाले सोनू करीब तीन साल से गोरक्षा दल से जुड़े हुए थे। उन्हें पंद्रह जून को सूचना मिली थी कि गोतस्कर पिकअप में गोवंशी को भरकर राजस्थान की ओर जा रहे हैं। Haryana News पुलिस को सूचना देने के बाद सोनू ने अपनी टीम के साथ नूंह के शेखपुरा गांव के पास गोतस्करों के वाहन को रोकने का प्रयास किया था। लेकिन घिरे हुए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पेट में गोली लगने से सोनू गंभीर रूप से घायल वहीं गिर गया। उनकों गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नूंह पुलिस अब इस मामले में लेकर फिरोजपुर झिरका थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।   डेढ़ महीने तक लड़ी जंग करीब 51 दिन तक मौत से लड़ते रहे सोनू ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। उनके नहीं रहने की सूचना पैतृक गांव पहुंची तो मातम छा गया। सोमवार दोपहर गमहीन माहोल में उनका रेवाड़ी रोड पर अंतिम संस्कार किया गया।