Haryana News: साहबी बैराज का दू​​षित पानी ओवरफ्लो, खलियावास की 200 एकड़ फसल हुई खराब

KHALIYAWAS PANI

200 एकड भूमि हुई खराब, किसानों का जीना हुआ मुहाल

Haryana News: धारूहेड़ा: सहाबी बैराज में छोडा जा रहा दूषित पानी खलियावास व तीतरपुर के किसानों के लिए पेरशानी बना हुआ है। एक बार फिर साहबी बैराज का पानी गाँव खलियावास व तीतरपुर के खेतों व रेवेन्यू रास्तों में भी भर गया। जिसके चलते ग्रामीणों को आने जाने के लिए इसी गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है।

 

सहाबी बैराज नदी क्षेत्र की खाली भूमि पर वर्षों से रेवाड़ी के करीब 5 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का पानी छोड़ा जा रहा है। बार बार यह पानी ओवरफलों होकर खेतों में पहुंच रहा है। साहबी बैराज से आ रहे दूषित पानी से 200 एकड से ज्यादा भूमि खराब हो चुकी है। बार बार शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं की जा रही है।

DHERAJ YADAV BCरेवाड़ी से दूषित पानी लगातार साहबी में छोडा जा रहा है। खेतों के साथ गांव के सारे रास्ते जलमग्न हो गए है। स्कूल व अन्य भवनों में जाने मार्ग भी बंद हो गए है।
धीरज यादव, ब्लॉक समिति मेंबर

 

MOTILAL KHALIYAWASसरकार की ओर से पर्यटक स्थल के सपना दिखाकर जीवन के साथ सरेआम खिलवाड किया जा रहा है। दूषित पानी, उठती दुर्गंध से पहले ही लोग परेशान है, वहीं अब खेतों में पानी भरने लगा है।
मोतीलाल, खलियावास

PANI IN KHLIYWAS 2

 

SRP RAHKR KHALIYWASसहाबी बैराज नदी क्षेत्र की खाली भूमि पर वर्षों से रेवाड़ी के करीब 5 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का पानी छोड़ा जा रहा है। बार बार यह पानी ओवरफलों होकर खेतों में पहुंच रहा है।
राजकुमार, सरपंच खलियावास

 

DERAJ YADAV KISANमई माह में पानी आया था उस समय डीसी ज्ञापन दिया था। अब दो बार शिकायत कर चुके है पानी बढता ही जा रही है। सारी जमीन खराब हो गई है
देशराज किसान, खलियावास

 

विधायक चिरंजीव राव ने किया था दौरा

शनिवार को रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने इसी सहाबी बैराज मसानी का निरीक्षण कर आसपास के दर्जनों गांवों के लोगो को हो रही परेशानी को लेकर सरकार व प्रसाशन को घेरा था।

pani in khaliyawas

 

वहीं उनके जाने के कुछ ही घंटों बाद सहाबी बैराज में भरे पानी को दीवार तोड़कर गांव खलियावास की तरफ पानी को निकाल दिया गया। जो गांव की आबादी के बीच बने रास्तों व खेतों में भरा खड़ा है।