Rewari: जोहड़ की सफाई, छंटाई की मांग को लेकर चौथी बार डीसी को रिमांइडर

johad

Rewari: जोहड की सफाई को लेकर प्रशासन कितना गंभीर है इस बात का अंदाजा इसी से चलाया जा सकता है कि तीन बार शिकायत के बावजूद न तो जोहड़ की सफाई करवाई गई तथा न ही जोहड के पास से अतिक्रमण हटाया गया है।

गांव के रहने वाले चंद्रजीत एक बार फिर डीसी को शिकायत देकर गांव में जोहड़ की सफाई, छंटाई व सुंदरीकरण व अवैध कब्जों को हटवाने और पैमाइश की शिकायत दी है। उसने बताया कि तीन रिमाइंडर भेजने के बाद रेवाड़ी प्रशासन जागा और जोहड़ की पैमाइश को तैयार हुआ।

जोहड़ से अवैध कब्जा भी हटाने की तैयारी की गई लेकिन पंचायत विभाग के अधिकारियों ने सरपंच से मिलकर झूठी रिपोर्ट पेश कर दी, जिसमें कहा गया कि गांव के जोहड़ पर कोई कब्जा नहीं है। पंचों की ओर से डीसी को फर्जी साईन करने का आरोप लगाया, लेकिन कोई सुनवार्ई नहींं हुई।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan