Haryana : आसमान ने गिरा पत्थर, निकल रही आग की लपटे

AASMANI PATHAR

Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव घासेड़ा में आसमान से एक पत्थर गिरने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई। । माना जा रहा है कि यह किसी उल्का पिंड का टुकड़ा है।

पत्थर से निकल रही थी आग की लपटें

घासेड़ा की निर्मला देवी ने वह शाम को अपने खेतों की ओर जा रही थी। आसमान से कोई चीज गिरती हुई दिखाई दी। एकदम तेज आवाज के साथ कोई चीज आकर नीचे जमीन पर गिरी। उसके जाकर देखा, तो वहां एक पत्थर का टुकड़ा गिरा था, लेकिन वह लाल था तथा आग की लपटें निकल रही थी।

MAHILA

एकत्रित हो गई भीड

जैसे ही लोगों का उलका का पिंड गिरने का पता चला लोग वहां एकत्रित हो गए। लोगों ने पत्थर से निकल रही आग की लपटों को शांत किया गया।