Cheating: हरियाणा पुलिस कर्मी को भी नही बक्शा….यूं लगाई 15 लाख की चपट

FRAUD
Cheating : धोखाधडी के मामले तो आम सुने है, लेकिन शातिर ने पुलिस वालों को ही चूना लगा दिया। जब खुलासा हुआ तो लोगो की नींद उड गई। आखिर किस पर विश्वास करें। पुलिस ने धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Cheating

हेड कांस्टेबल को लगाई 15 लाख रुपये की चपट

जिसने भी सुना वह हैरान रह गया।….. हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक हेड कांस्टेबल को शातिर जमीन खरीद के नाम 15 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पुलिसकर्मी ने बार बार रजिस्ट्री करवाने का दबाव बनाया तो इस ठगी का पता चला। पुलिस लाइन रेवाड़ी में तैनात हेड कांस्टेबल ग्यारसी लाल ने बताया कि उसने वर्ष 2015 में गांव बागड़ावा निवासी विनोद से शहर के बाईपास पर स्थित सन सिटी के सामने नया गांव दौलतपुर की सीमा में 133 गज का प्लॉट खरीदा था। Cheating

फूल एग्री मेंट किया

उस समय आरोपियों ने 15 लाख 29 हजार 500 रुपए वसूल कर पूरा भुगतान एग्रीमेंट कर दिया था। कई सालों तक रजिस्ट्री न होने पर पिछले साल पुलिसकर्मी ग्यारसी लाल ने विनोद से एग्रीमेंट की रजिस्ट्री करवाने को कहा। जब उसने पटवारी ने पता किया कि जमीन उसके नाम पर नहीं है।Cheating

प्लाट किसी को ओर बेच दिया

फिर आरोपी विनोद ने उससे 2 लाख रुपए और उधार ले लिए। ग्यारसी लाल का आरोप है कि विनोद के बार-बार मना करने पर वह उक्त प्लाट की जांच करवाने तहसील गया तो पटवारी ने उसे बताया कि यह प्लाट विनोद कुमार के नाम पर नहीं है और जमीन के लिए किया गया एग्रीमेंट फर्जी है। इसके बाद ग्यारसी लाल ने विनोद से अपने पैसे मांगे, लेकिन आरोपी ने पैसे वापस नहीं किए। ग्यारसी लाल ने इसकी शिकायत एसपी रेवाड़ी से की। एसपी ने मामले की जांच डीएसपी पवन कुमार को सौंपी।

अपनी ही कर्मचारी विश्चास नही

ग्यारसी लाल का आरोप है कि डीएसपी ने 3 महीने तक एकतरफा जांच की। वह डीएसपी से तीन बार मिला, लेकिन हर बार उसे सिर्फ आश्वासन ही दिया गया। डीएसपी ने एक बार भी मेरा गवाह नहीं बुलाया और न ही मुझे और विनोद को आमने-सामने बैठाकर जांच की।Cheating ग्यारसी लाल ने इसकी शिकायत दोबारा एसपी से की। एसपी ने तुरंत सदर थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए। सदर पुलिस ने आरोपी विनोद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।Cheating

Cheating: हरियाणा पुलिस कर्मी को भी नही वक्सा….यूं लगाई 15 लाख की चपट