Haryana News: अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण सभा ने कार्यकारिणी का किया विस्तार, जानिए किसको क्या मिली जिम्मेदारी

JANGID SAMAJ

Haryana News : Rewari  के विश्वकर्मा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ] की कार्यकारिणी गठित की गई। इस मौके पर शपथ भी दिलाइ गई।

मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि जिलाध्यक्ष कैलाश चंद जांगिड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बेठक में अध्यक्ष खुशीराम जांगिड़ मुख्य अतिथि रहे। संचालन सुनील व धीरज शर्मा ने किया।

जिलाध्यक्ष कैलाश चंद जांगिड़ ने बताया कि समाज के उत्थान के लिए समाज को संगठित करने तथा विकास के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के विकास में शिक्षा एवं रोजगार विशेष भूमिका निभाते है।उन्होंने सभी उपस्थित बंधुओं से अपने आस पास समाज के जरूरतमंद लोगों के उत्थान हेतु यथासंभव सहयोग करने की अपील की।

इनको दिलाइ श्पथ

जिलाध्यक्ष ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला सचिव हरिराम जांगिड़, कोषाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा सहित नव चयनित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।