Shiv Puran, Best24News
धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर छह सामूदायिकक में आयोजित श्रीमद भगवत कथा समिति की ओर शिव मंदिर में शिवपुराण महाकथा का अयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष डीके शर्मा ने सुबह बेंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
कथावाचक बालकृष्ण महाराज ने कलश यात्रा को रवाना किया। कथा में नपा उपचेयरमैन अजय जागडा व पार्षद कमलेश देवी व समाजसेवी डीके शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कथा का शुभारंभ किया। डीके शर्मा ने बताया कि रोजाना 3 से 7 बजे कथा होगी। 4 अगस्त को पूर्ण आहुति के साथ कथ का समापन होगा।
इसी दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मोके पर महेंद्र, मंगल सिंह, खेमचंद, करूणा शर्मा, किरोडी मल, मनोज, सुनील, सुनील जांगिड, रामबीर, निखिल, बाबूलाल लांबा, अवतार सिंह, श्रणव कुमार आदि मोजूद रहे।