Rewari News: खरखड़ा कालेज की सारी लाईटें ठप, जिम्मेंदार मौन ?

KHD COLLGEGE LIGHT
Rewari News, Best24News सुनील चौहान, धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित Kharkada Govt College  आजकल उपेक्षाओं का शिकार हो रहा है। जहां बिल्डिंग में पहले ही छतों से पानी टपकता है वहीं देख रेख के अभाव में पूरा कालेज भवन अंधरे में डूबा हुआ है। सबसे अहम बात यह है लाईटों को ठीक करवाने के लिए कोई गंभीर नहीं है। बता दें धारूहेड़ा ब्लॉक के गावं खरखड़ा में करीब 8 साल पहले राजकीय कॉलेज स्थापित किया गया था। रात को अंधेरे से निजात दिलाने के लिए कॉलेज में पीडब्लूडी की ओर से डेढ़ साल पहले एक बड़ी हाइमास्क लाइट लगाई गई थी। जो पिछले एक साल से खराब है। Rewari News KHARKADA COLLEGE

Rewari News: खरखड़ा कालेज की सारी लाईटें ठप, जिम्मेंदार मौन ?

दूसरी लाईटें भी ठप: कालेज में प्रकाश की व्यवस्था के लिए बिल्डिंग के चारों ओर करीब तीन साल पहले छोटी छोटी 20 से अधिक लाईटें लगाई गई थी। वे भी सारी बंद पडी हुई है। लाइटोंं के खराब होने के चलते कालेज में परिसर में हमेशा अंधेरा छाया रहता है। कालेज प्रबंधन का कहना है कि इन लाइटों को ठीक करवाने के लिए कई बार शिकायतें की जा चुकी है।  
ARCHNA PRC KHDये लाईटें पीडब्लूडी की ओर से लगाई है। इनको ठीक करवाने के लिए दो बार पत्र लिखा जा चुका है। उनकी ओर से कोई जबाव नहीं मिला है। फिर से रिमांइडर किया जाएगा। डा अर्चना सूटा, प्राचार्य खरखडा कालेज