Haryana News: विधानसभा चुनावों से पहले अब मिड डे मील वकर्स उतरे सडकों पर है, ये है उनकी मांगे

MID DE MEEL REWARI
Haryana News : हरियाणा में मागों को लेकर जगह जगह कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे है। वही अब विधानसभा चुनावो से पहले मिड-डे मील वर्कर्स ने भी मोर्चा खोल दिया है। वकर्स ने नायब सैनी सरकार से मांग की है कि बढ़ती महंगाई के बीच उनकी सेवाओं को नियमित किया जाए और उन्हें 28 हजार रुपए मासिक वेतन Monthly salary दिया जाए। Haryana News प्रस्ताव पास किया प्रदर्शन: गुस्साए वकर्स ने ने केवल सरकार के खिलाफ नारे बाजी की वहीं मागों को लेकर धरने पर बैठ गई है। मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन के जिला स्तरीय सम्मेलन में प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें वर्कर्स के विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला गया। Haryana News AIUTU के प्रदेशाध्यक्ष कामरेड राजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में मिड-डे मील वर्कर्स को 7 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा है। कई बार तो वेतन देरी से दिया जाता है। विरोध करते हुए कहा कि State Government मिड-डे मील वर्कर्स की सेवाओं को नियमित करे। उन्हें हर महीने की 7 तारीख को कम से कम 28 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाए।

सेवानिवृति PAR State Government  दे इतने लाख

मांग रखते हुए कहा कि उन्हें सेवानिवृत्ति पर 5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाए और उन्हें 2500 रुपए वार्षिक वर्दी भत्ता दिया जाए।” इस अवसर पर मिड-डे मील कार्यकर्ताओं की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए एक जिला समिति का भी गठन किया गया।