Rewari News: धारूहेड़ के सेक्टर चार स्थित शिव मंदिर में संकट मोचन हनुमान व शनि देव महाराज की रविवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। सुबह हवन के बाद बैंड बाजे के साथ कलश व शोभा यात्रा निकाली गई।
आरडब्लूए के प्रधान नरेंद्र यादव ने बताा कि सुबह कलश् यात्रा मंदिर से शुरू होकर सेक्टर चार व छह गलियों से वापिस शिव मंदिर पहुंची। जगह जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।
दोहपर बाद विधि विधान से संकट मोचन एवं शनि देव महाराज के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सेक्टर चार स्थित शिव मंदिर में की गई। दोहपर बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बडी संख्या में श्रऋालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।