Rajasthan News: बीकानेर मंडल के लोको पायलट पहुंचे ​रेवाड़ी, समस्याओं को लेकर किया मंथन

INSPECTION
Rajasthan News: रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अधिकारी मुकेश यादव लोको पायलट सोमवार को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर उन्होंने गाडी प्रबंधक लॉबी व रनिंग रूम का निरीक्षण किया। इस मौके पर एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर मंडल की यूनियन से लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की समस्याओं के बार में चर्चा की। वरिष्ठ मंडल यात्रिक अधिकारी मुकेश यादव के रेवाड़ी पहुंचने पर एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर मंडल के सहायक मंडल मंत्री देवेन्द्र सिंह यादव की अगुवाई में स्वागत किया तथा उनको समस्याओ से अवगत करवाया गया। NWREU 1 उन्होंने लॉबी में गाडी प्रबंधक और लोको पायलट सहायक लोको पायलट सेफ्टी संगोष्ठी में लाल सिग्नल को बिना किसी प्राधिकार के पार करने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए बताया कि स्पैड होने पर नौकरी भी जा रही है।   एनडब्ल्युआरईयू ने रखी ये मांग एनडब्ल्युआरईयू ने कर्मचारियों की कमी वाली समस्या से अवगत करवाया तथा रेवाड़ी मेंं बीकानेर मंडल के रिक्त पदों को भरने की मांग की। उन्होनें आशवासन दिया कि भर्ती प्रकिया जारी है तथा इसका समाधान करवा दिया जाएगा। इस मौके पर हरकेश मीना मुख्य लोको निरीक्षक और कार्यालय अधीक्षक महेन्द्र शर्मा लोको पायलट जितेन्द्र यादव लाल सिंह यादव, अमित यादव, हेमंत नागर, विजय कुमार, जितेंद्र, भूपेन्द्र, जितेन्द्र, अमित इंदौरिया, हैत सिंह, बनवारी लाल आदि मौजदू रहे।