Indian Navy Jobs: भारतीय नौसेना में खेल कोटा से पेटी आफिसर व चीफ पेटी आफिसर के रुप में भर्ती के लिये आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते हैं. यदि आप भी इन पदों के लिए इच्छुक हैं तो अपने आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से आवेदन भेजने होंगे.
सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका
अगर आप भी Indian Navy Jobs में शामिल होना चाहते हैं तो आपको यह खबर जरूर देखनी चाहिए. भारतीय नौसेना की तरफ से नाविकों के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. अविवाहित पुरुष व महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की तिथि Indian Navy Jobs
आवेदन करने की शुरू तिथि: 17 जून 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20 जुलाई 2024
नौकरी के योग्यता
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय से 12वीं पास होने चाहिए.
Application Fee
सभी वर्गों क़े उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
आयु सीमा
आवेदकों का जन्म 01 Nov 1999 कों या उसके बाद तथा 30 Apr 2007 कों या उससे पहले हुआ हो.
ये कागजात जरूरी
Indian Navy Jobs पुरुष आवेदक के पास एथलिट, एक्वेटिक्स, बास्केटबाल, बाक्सिंग, क्रिकेट, एक्वेस्टेरियन, फुटवाल, फेंसिंग, कलात्मक जिम्नास्टिक, हैण्डबाल, हाकी, कबड्डी, वालीबाल, वेट लिफ्टिंग, रेसलिंग, स्कैवश, गोल्फ, टेनिस, कायकिंग या कैनोइंग, रोविंग, शूटिंग व सेलिंग का प्रमाण पत्र हो.
महिला आवेदक के पास खेल एथलिट, एक्वेटिक्स, बाक्सिंग, कलात्मक जिम्नास्टिक, फेंसिंग, वेट लिफ्टिंग, रेसलिंग, कायकिंग या कैनोइंग, रोविंग, शूटिंग व सेलिंग का प्रमाण पत्र हो.
जरूरी सूचना Indian Navy Jobs
उम्मीदवारों का चयन किस आधार पर होगा यह जानने के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें.
कैसे करे आवेदन Indian Navy Jobs
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आवेदन करने होंगे.
सबसे पहले दिए गए लिंक से अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
Application form में पूरी जानकारी भरे तथा संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
आवेदन वाले लिफाफे पर Application For the post of …….“अवश्य लिखें.
भरे गए आवेदन फार्म को The Secretary. Indian Navy Sports Control Board, Naval HQ, Ministry of Defence, 7th Floor, Chankya Bhavan, Chanakya Puri, New Delhi 110021 के पते पर डाक के माध्यम से भेज दें.