Plantation: आइये हम सब मिलकर सफल बनाए ”Ek Ped Ma Ke Naam Abhiyaan”

al ped
‘Ek Ped Ma Ke Naam Abhiyaan’ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर 5 जून को बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की थी।  Plantation  उन्होंने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” के 111 वें एपिसोड में इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक देशवासी से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की मार्मिक अपील की थी। जुडने लगे लोग: प्रधानमंत्री की उस मार्मिक अपील ने देशवासियों के दिलों को छू लिया और देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच अपनी मां के प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में पौधे रोपित करने की होड़ लग गई। हर जिला हर शहर हर गांव में ये अभियान तेजी से बढता जा रहा है। subros mansar पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित इस अभियान को अनूठी उपलब्धि मानते सभी लोग पोधारोपण मे अपना योगदान दे रहे है। Plantation धारूहेड़ा: यहां के बास रोड पर एक पेड मां के नाम अभियान के चलते चार लोगो ने अपने अपने घर के आग एक एक पौधा लगाया। समाज सेवी डीके बंसल ने बताया कि एक अभियान के चलते लोगो से अपने अपने घर के बाहर एक एक पौधा लगाने की अपील की है। इस मौके पर नरेंद्र यादव, नीरज सोनी, रवि व डीके बंसल ने पौधारोपण किया।