IGU Rewari में शुरू हुआ 5 वर्षीय BBA-MBA कोर्स, आन लाइन करें अप्लाई
IGU Rewari : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी में इस सत्र से बीबीए, एमबीए (पाँच वर्षीय) कार्स की शुरू किए जा रहे है। कुल 60 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है।
विभागाध्यक्ष डॉ. समृद्धि ने बताया कि विश्वविद्यालय की अकादमिक काउंसिल की स्वीकृति के बाद इस सत्र से पाँच वर्षीय एमबीए प्रोग्राम आरंभ कर दिया गया है जिसमें विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के अनुसार 3 वर्ष के बाद बीबीए की डिग्री मिलेगी और 5 वर्ष के बाद एमबीए की डिग्री प्रदान की जायेगी।
विद्यार्थी चाहे तो मल्टीपल एंट्री एग्जिट के तहत किसी भी वर्ष कोर्स को छोड़ सकता है। उन्होंने जानकारी दी कि विभाग द्वारा सिंगल और ड्यूल स्पेशलिज़ेशन में एचआर, फाइनेंस, मार्केटिंग और आई बाई में एमबीए की डिग्री प्रदान की जायेगी।