IGU Rewari में शुरू हुआ 5 वर्षीय BBA-MBA कोर्स, आन लाइन करें अप्लाई

IGU
IGU Rewari : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी में इस सत्र से बीबीए, एमबीए (पाँच वर्षीय) कार्स की शुरू किए जा रहे है। कुल 60 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। विभागाध्यक्ष डॉ. समृद्धि ने बताया कि विश्वविद्यालय की अकादमिक काउंसिल की स्वीकृति के बाद इस सत्र से पाँच वर्षीय एमबीए प्रोग्राम आरंभ कर दिया गया है जिसमें विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के अनुसार 3 वर्ष के बाद बीबीए की डिग्री मिलेगी और 5 वर्ष के बाद एमबीए की डिग्री प्रदान की जायेगी। विद्यार्थी चाहे तो मल्टीपल एंट्री एग्जिट के तहत किसी भी वर्ष कोर्स को छोड़ सकता है। उन्होंने जानकारी दी कि विभाग द्वारा सिंगल और ड्यूल स्पेशलिज़ेशन में एचआर, फाइनेंस, मार्केटिंग और आई बाई में एमबीए की डिग्री प्रदान की जायेगी।

IGU MBA 17 तक करें अप्लाई

इस कोर्स में एडमिशन बारहवीं के अंकों के आधार पर होंगे, जिन विद्यार्थियों ने बारहवीं किसी भी संकाय से 50 प्रतिशत से अधिक अंकों से साथ पास की है वो 17 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। राज्य सरकार के नियमानुसार एनएसएस के मेरिट होल्डर को 5 नंबर प्रदान किए जाएँगे। कोर्स की सालाना फ़ीस 25640/- रू है और अनुसूचित जाति के विद्यार्थी जिनकी सालाना पारिवारिक आय 2.5 लाख रू से कम है उनके लिए 500 रू है। विद्यार्थी  Admission के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर 17 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद उन्हें 18 जुलाई तक विभाग के ऑफिस में आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी।

MBA ADMISSION IN IGU 18 को मेरिट लिस्ट जारी

वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट भी 18 जुलाई को लगेगी। एडमिशन के लिए पहली फिजिकल काउंसलिंग 19 जुलाई को होगी। अधिक जानकारी के लिए सूचना विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है या व्हाट्सएप के माध्यम से 9896117311, 9467641881 नंबर पर संपर्क कर सकते है।