Rewari News: खटावली से दो युवक लापता, दोस्त पर छिपाकर रखने का आरोप

KHATAWALI SACHIN NERAJ

Rewari News: धारूहेड़ा कस्बे के गांव खटावली से दो युवक अचानक लापता हो गए। परिजनों ने एक युवक पर उसके बेटे को छिपाकर रखने का आरोप लगाया है।

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी​ शिकायत में नरेंद्र कुमार ने बताया कि उसका बेटा सचिन गांव के ही नीरज के साथ   6 जुलाई से लापता है। ​सचिन के पिता का आरोप है नीरज ने एक दिन पहले अपनी मां से बात की है तथा कहा था कि उसे ढूढने की कोशिश मत करना।

 

नरेंद्र का आरोप है उसका बेटा नीरज के साथ है तथा वह उससे बात भी नही करवा रहा है। नरेंंद्र ने उसके बेटे को छिपाकर रखने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुगशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।