- गुरुग्राम, नूंह समेत इन जिलों को होगा फायदा
- 5 करोड़ टन की होगी ढुलाई
- 1665 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण
- मानेसर फरीदाबाद से हो जाएगी सीधी रेल कनेक्टिविटी
Haryana Rail News : हरियाणा (
Haryana Rail News) के जिलों के रेल नेटवर्क को मजबूत बनाने का काम तेजी से चल रहा है। एक नई रेलवे लाईन बिछाई जा रही है तो कि हरियाणा से होकर गुजरेगी। इस लाइन की लंबाई करीब 126 किलोमीटर है।
हरियाणा से गुजरेगी ये रेलवे लाइन, इन 5 जिलों को मिलेगा लाभ, जी हां हरियाणा के 5 (Haryana Rail News) जिलों की जल्द ही किस्मत बदलने वाली है। क्योंकि यहां एक बडी रेलवे जो गुजरने वाली है।
जानिए कितनी लगेगी लागत: इस रेलवे लाईन को बनाने के लिए 5700 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है।
कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के समानंतर इस रेल कॉरिडोर को बनाया जा रहा है। हरियाणा से ही यह रेल लाइन गुजरने वाली है।
नूंह मेवात व गुरूग्राम समेत इन जिलों को होगा फायदा
इस रेल लाइन बिछाई जाने से हरियाणा के 5 जिलों पलवल, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत की किस्मत बदलने वाली है। पलवल रेलवे स्टेशन से लेकर सोनीपत में हरसाना कलां रेलवे स्टेशन तक इस कॉरिडोर को बनाया जाएगा। यानि इससे इन पांच जिले के लोगो को फायदा मिलेगा।
इतनी जमीन का होगा अधिग्रहण
इस कॉरिडोर को बनाने के लिए 67 गांवों की लगभग 1665 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से गाड़ियां चलने वाली है। इसी के साथ ही बता दें कि इस टनल की ऊंचाई 11 मीटर होगी।
बता दे फिलहाल फरुखनगर टोल प्लाजा से इस रेलवे लाइन के निर्माण का काम शुरु हो गया है। इतना ही नहीं पहाडी इलाके में रेल लाइन के साथ ही 4.88 किलोमीटर लंबी सुरंग को बनाने का कार्य शुरू हो चुका है।
5 करोड़ टन की होगी ढुलाई (Haryana Rail News)
बता दें कि रेल आर्बिटल कॉरिडोर से डबल स्टेक कंटेनर आसानी से गुजर सके। इस तरह से इस कॉरिडोर को बनाया जा रहा है। इस कॉरिडोर से हर दिन 5 करोड़ टन माल की ढुलाई की जाएगी।
मानेसर से फरीदाबाद की सीधी होगी रेल कनेक्टिविटी
हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर सोहना, मानेसर और खरखौदा होते हुए पलवल को सोनीपत से जुड़ेगा। इसी के साथ ही यात्रियों और माल यातायात के लिए ब्रॉड गेज डबल रेलवे लाइन भी पृथला स्टेशन पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर जुड़ने वाली है।
इसी के साथ ही (Haryana Rail News) इस कॉरिडोर के शुरु होने से
सोनीपत और खरखौदा आइएमटी की गुरुग्राम, मानेसर, सोहना, फरीदाबाद और पलवल से सीधी रेल कनेक्टिविटी होने वाली है।