Karnal News: मांगो को लेकर NHH कर्मचारियो ने Haryana CM Nayab Saini आवास पर किया प्रदर्शन

मांगो को लेकर कर्मचारियो ने सीएम आवास पर किया प्रदर्शन
मांगो को लेकर कर्मचारियो ने सीएम आवास पर किया प्रदर्शन

Karnal News: यूनियन एकता जिंदाबाद! जिंदाबाद ! करनाल में CM Haryana Nayab Saini House  पर सुबह सुबह से ये नारे गूंज रहे हैं। जानते हो क्यों नारे बाजी की जा रही है। अगर हरियाणा सरकार मांगों को नहीं मानती है तो बड़ा आंदोलन किया जा सकता है।

एनएचएच कर्मचाारियों ने अपनी मांगो को लेकर रविवार को करनाल मे सीम नायब सैनी के आवास का घेराव किया। यूनियन की ओर से पहले ही इसके लिए योजना तैयार की गई थी तथा प्रशासन को घेराव करने की चेतावनी दी थी।

nhm

कर्मचारियो ने बताया कि उनकी ओर से सरकार की नियमतिकरण की पोलिसी में शामिल करनें, 7वें वेतन आयोग का लाभ देने, वेतन विंसंगतियोंं को दूर करने व खाली पदों को भरने की मांग शामिल है।

 

बता दें कि एनएचएच यूनियन कर्मचारी कई सालों से मांगो लेकर विरोध किया जा रहा है। कइ बार मांगो को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है। बार बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होने के चलते ही कर्मचारियो ने ये कदम उठाया है।

NHM 2
Karnal News: NHH employees demonstrated at Haryana CM Nayab Saini’s residence regarding their demands.

रविवार सुबह सुबह पूरे प्रदेश से Health dept से जुडे कर्मचारी पहुंचें। कर्मचारियो ने सीएम आवास के बाहर धरना दिया तथा अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सुरक्षा के लिए सीएम आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

हालांकि अभी तक शांति पूर्वक प्रदर्शन जारी है। अगर माहोल बिगडता है तो आगे क्या होगा इसके बारे में कुछ नही कहा जा सकता है। क्योंकि पहले जब जब कर्मचारियों ने घेराव किया तो उनका जबाब प्रशासन ने ऐसा दिया है जिसके बारे में वे सोच भी नहीं सकते।