Rewari: जिले के गांव देहलावास में चुनावी रंजिश को लेकर महिला सरपंच और उसके परिजनों करीब डेढ दर्जन लोगो ने हमला कर दिया। पुलिस ने घायल के बयान पर 8 महिलाओं सहित 16 लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
पुरानी रंजिश को लेकर दिया अंजाम: महिला सरपंच मीना देवी का कहना है कि वह और उसकी जेठानी अनीता घर पर मौजूद थी। इसी बीच गावं के रहने वाले भागमल, रोहताश, जसवंत, पवन, उदयभान, विजय, गोविंदराम, श्योराज, राहुल, विजय, पुष्पा, मैना, मुनेश, शारदा, सोनू व अशोक उसके घर में घुस गए। आते ही सभी ने ताबडतोड हमला बोल दिया।
शोर सुनकर पडोस की कुछ महिलाएं वहां पर आ गई। महिलाओं ने उसका बचाव किया। पता चलने के बाद उसका जेठ बहादुर व प्रेमपाल जब घर पहुचें। आरोपियो ने दोनो उठा लिया तथा अपने घर जाकर खूब पिटाई की। बाद में काफी लोग वहां पहुंचे तथा दोनो को वहां से मुक्त करवाया।
पुलिस ने मेडिकल व ब्यान के आधार पर गांव के महिलाओं सहित 16 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।