Delhi Jaipur Highway 48 : दिल्ली जयपुर हाईवे पर शनिवार को नजारा कुछ बदला-बदला सा नजर आया। हाइवे पर भरे पानी से गुजरते वाहन कई जगह खराब होकर बदं हो गए। वहीं धारूहेडा में सेक्टर छह व मालपुरा के पास जाम लगा रहा।
कई जगहों पर ट्रैफिक बेहद धीमी गति से रेंगता नजर आया तो दोपहिया वाहनों तक सड़कों पर पानी दिखा। कई जगहों पर वाहन पानी में फंसे नजर आए। मानसून की पहली ही बारिश ने धारूहेड़ा में हाइवे को बेहाल कर दिया।
बारिश के इंतजार में आसमान की ओर देखकर दिन गुजारने वालों के लिए भी यह बारिश किसी बुरे सपने से कम नहीं रही।
सर्विस पर लाखों खर्च का नही हुआ फायदा: एनएचएआई की ओर से सर्विस लाईन का उच्चा उठाते हुए कंकरीट का बनाया गया था ताकि धारूहेड़ा में सेक्टर छह के पास जलभराव नही हो। लेकिन पानी की निकासी नहीं होने के चलते शनिवार को बारिश का पानी हाइवे व सर्विस लाईन पर भर गया।
जलभराव के चलते हाइवे पर जाम जैसी हालत बनी रही। कर्मचारी सुखपाल, अतर सिंह, राजेद्र, केलाश, धमेंद्र ने बताया जाम में फंसे वाहनो के चलते कंपनियों की बसे भी निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाई, वहीं जगह कंपनियो के कच्चे माल के वाहन भी फसे रहे जिससे काफी परेशानी झेलनी पडी।