Rewari में गुंडागर्दी, स्कॉर्पियों गाड़ी के तोडे शीशे, थार को लगाई आग

FIRE IN REWARI

Rewari  : जिले के गांव मनेठी में तीन लोगों ने मंगलवार रात जमकर उत्पात मचाया। शरारती तत्वों ने एक थार गाड़ी को डीजल डालकर आग के हवाले कर दिया, इतना ही नहीं स्कॉर्पियों गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। पीड़ित

पुलिस शिकायत में मनेठी निवासी विवेक ने बताया कि वह अपने दोस्त मोनू के पास उसके समारोह स्थल में रहता है। रात को उसकी थार गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। श्याम सुंदर, टोनी व मोनी उसकी गाड़ी का कुल्हाड़ी से शीशा तोड़ दिया, जबकि थार में डीजल डालकर गाड़ी को आग लगा दी।

THANA KHOL
धू धू जली कार: रात को रोशनी दिखाई देने पर जब वह घर से बाहर आया तो कार को आग लगाने वाले फरार हो गए ।

स्कॉर्पियों गाड़ी के शीशे तोड़े
थार को आग के हवाले करने के बाद वहीं तीनो लडके उसके दोस्त मोनू के घर पहुंच गए। इन लोगों ने दीवार फांदकर मोनू की स्कार्पियों गाड़ी को भी कुल्हाड़ी से क्षतिग्रस्त कर दिया। दोनों की गाड़ियों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

मामला दर्ज कर जांच शुरू: गाडी मालिक की शिकायत पर खोल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।