मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Blast in Bhiwadi: दूसरी मंजिल पर टैंक फटने से हुआ हादसा

On: June 27, 2024 7:17 AM
Follow Us:

Blast in Bhiwadi : खुशखेड़ा स्थित दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री वर्तिका कैमिकल्स में हुए हादसो को लेकर बडा खुलासा हुआ है। दूसरी मंजिल पर बने टैंक फटने आग लगी है। सुरक्षा नियमों की लापरवाही से एक बार फिर 4 श्रमिकों की जान ले ली है।

जांच के नाम खाना पूर्ति: कंपनियों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है। टैंका फटना लापरवाही की ही कारण। हालांकि हादसे के बाद प्रशासन से कर्मचारी पहुंच गए थे तथा आज कंपनी की जांच भी होगी। लेकिन सवाल यह है अगर विभाग सुरक्षा को लेकर सक्रिय होता तो यह हादसा ही नही होता।Blast in Bhiwadi

क्या कहते है अधिकारी: दवा निर्माता फैक्ट्री में हुए हादसे की जांच गुरुवार से शुरू होगी। कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने बताया कि मौके पर एडीएम व एसडीएम पहुंच गए थे। इस तरह के मामलों की जांच फैक्ट्री रूल्स के हिसाब से की जाती है।

यह भी पढ़ें  Haryana HCS Transfer: हरियाणा में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, यहां देखें पूरी लिस्ट

 

BHIWADI FIRE

फैक्ट्री एंड बॉयलर्स विभाग जयपुर के मुख्य निरीक्षक डीएल डामोर से ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए दो वरिष्ठ अधिकारियों का संयुक्त जांच दल गठित किया है, जो गुरुवार से जांच शुरू करेगा। Blast in Bhiwadi

चार की मौत: बुधवार सुबह तक चले तलाशी अभियान में 3 शव मलबे में दबे मिले। इनकी पहचान राजकुमार पुत्र बंशीलाल उम्र 35 साल निवासी डोडा जम्मू, अजय पुत्र जटाशंकर उम्र 24 साल निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, विकास पुत्र अभय राज उम्र 22 साल निवासी मिर्जापुर यूपी के रूप में हुई। Blast in Bhiwadi

यह भी पढ़ें  Grand welcome to Cabinet Minister Bhupendra Yadav: सैनी समाज व ठठेरा समाज ने केबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव का किया भव्य स्वागत

 

इससे पहले मंगलवार शाम मिले शव की पहचान विशाल सिंह पुत्र राजकुमार निवासी सुल्तानपुर अमेठी यूपी के रूप में हुई थी। मृतक राजकुमार, विशाल, अजय और विशाल आदि शामिल है।

BHIWADI 1
इस दल को हादसे की विस्तृत जांच कर निष्कर्ष के साथ 15 दिन में रिपोर्ट पेश करनी होगी। जांच के समन्वयक की जिम्मेदारी जगमोहन मीना, वरिष्ठ निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स भिवाड़ी तथा सदस्य के रूप में नितीश चौधरी वरिष्ठ निरीक्षक कारखाना (रसायन) जयपुर को सौंपी है।

जांच के समन्वयक की जिम्मेदारी जगमोहन मीना, वरिष्ठ निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स भिवाड़ी तथा सदस्य के रूप में नितीश चौधरी वरिष्ठ निरीक्षक कारखाना (रसायन) जयपुर को सौंपी है। Blast in Bhiwadi

यह भी पढ़ें  Political News: दिल्ली में 27 साल के "वनवास" तोडने के लिए भाजपाइयों ने झोकी ताकत

फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों ने बताया कि हादसा दूसरी मंजिल पर हुआ, जहां रखा कैमिकल टैंक अचानक फटने से वहां काम कर रहे श्रमिक फंस गए। नीचे काम करने वाले श्रमिक तो तेज आवाज सुनकर बाहर निकल गए, लेकिन ऊपर काम करने वाले श्रमिक फंस गए। इस बीच गेट और खिड़कियों से बाहर निकल रही आग की (Fire in Bhiwadi)  लपटों ने श्रमिकों को चपेट में ले लिया।

श्रमिकों ने नीचे उतरकर भागने का प्रयास किया। कुछ श्रमिक तो घायल अवस्था में बाहर आ गए लेकिन कुछ श्रमिक रास्ते में फाल सीलिंग का मलबा गिरने और सुध-बुध खोने के कारण गिर गए और दोबारा उठ नहीं पाए। इससे वे आग में जीवित जल गए।

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now