Suicide: राजस्थान से लापता युवती ने हरियाणा के रेवाड़ी में की खुदखुशी

परेशान होकर महिला ने दी जान, वजह सुनकार उड गए होश
परेशान होकर महिला ने दी जान, वजह सुनकार उड गए होश

Suicide: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कस्बा बावल में एक कमरे मे युवती (Suicide in Bawal) शव लटका मिला। युवती की पहचान राजस्थान के भरतपुर की रहने वानी बीना 24 रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार राजस्थान (Rajasthan news)  के भरतपुर जिले की रहने वाली बीना (23) बुधवार को प्राणपुरा रोड स्थित अपने किराए के कमरे में फंदे से लटकी मिली। मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब उसके परिजन बावल आए तो पता चला कि वह घर से लापता थी तथा उसकी वहा पर गुमशुदगी भी दर्ज करवाई हुई है।

युवती ने आत्महत्योंं क्यों की: फिलहाल आत्महत्या करने के कारणो का पता नहीं चल पाया है। परिजनो उसे तलाश रहे थे वह करीब 13 दिन से घर से लापता थी।